मैड्रिड: रियाल मैड्रिड ने 34वीं बार ला लीगा का खिताब अपने नाम किया. करीम बेनजेमा के दोहरे गोल की वजह से टीम ने विला रियाल को हरा दिया और जिदान की अंडर दूसरी बार ला लीगा की चैंपियन बनी है.
करीम बेंजेमा के शानदार गोल के दम पर रियाल मैड्रिड ने विला रियाल के ऊपर 2-1 की बढ़त बना ली. जिसके साथ ही अब मैड्रिड ने दूसरे नंबर पर खड़ी एफसी बार्सिलोना के ऊपर सात अंकों की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
रियाल मैड्रिड की जीत के बाद, कल ही बार्सिलोना का मुकाबला ओसासुना से था जिसके सामने सिर्फ मेसी ने एक गोल किया लेकिन बार्सिलोना को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.
कैसमेरो ने मिडफील्ड से गेंद को लाकर लुका मॉड्रिच को पास की जिसके बाद उन्होंने शानदार एसिसट करते हुए बेनजंमा को गोल करने लायक एंगल दिया और 29वें मिनट में मैड्रिड ने गोलकर 1-0 की बढ़त ले ली.
दूसरी बार, बेंजमा ने एक और गोल कर जीत के हीरो बने जिसके बाद रियाल मैड्रिड 2-0 से आगे चल रही थी.