हैदराबाद :रियाल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी इडन हजार्ड और केसमिरो का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. ये जानकारी शनिवार को दी गई. ला लीगा की डिफेंडिंग चैंपियंस रियाल मेड्रिड ने इस बात की जानकारी अपने आधिकरिक वेबसाइट के जरिए दी.
यह बी पढ़ें- गावस्कर ने कोहली के प्रदर्शन को ठहराया RCB के हारने का जिम्मेदार, कही ये बात
शुक्रवार की सुबह को सैंपल ले जाने के बाद क्लब ने बायन दिया कि वे पॉजिटिव आए हैं. मेड्रिड ने आधिकारिक साइट पर लिखा, "रियाल मेड्रिड एफसी आपको जानकारी देता है कि हमारे खिलाड़ी केसमिरो और हजार्ड कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. शुक्रवार की सुबह इनका सैंपल टेस्ट के लिए ले जाया गया था."
बयान में उन्होंने कहा कि बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ का भी टेस्ट हुआ लेकिन वे सभी नेगेटिव आए हैं.
क्लब ने लिखा, "टीम के बाकी खिलाड़ी और स्टाफ, साथ ही उनका भी टेस्ट करवाया जो क्लब के लिए काम करते हैं उनका टेस्ट नेगेटिव आया है. केसमिरो और हजार्ड के अलावा सभी नेगेटिव आए हैं."
यह भी पढ़ें- मैंने राष्ट्रीय शिविर में मनप्रीत, चिंगलेनसना से काफी कुछ सीखा है: जसकरन
इससे पहले पांच दिन पहले इडर मिलिटाओ का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आ गया था और वे यूईएफए चैंपियंस लीग के ग्रुप स्टेज में इंटर मिलान के खिलाफ मैच नहीं खेल सके थे. उस मैच में रियाल ने 3-2 से जीत दर्ज की थी, इस जीत का श्रेय रोड्रिगो को गया जिसने 80वें मिनट में गोल किया था.