दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रियल मैड्रिड समेत कई स्पेनिश क्लबों ने शुरु किया व्यक्तिगत अभ्यास, दो महीने बाद मैदान पर लौटे खिलाड़ी - स्पेनिश लीग

बार्सिलोना ने शुक्रवार को और एटलेटिको मैड्रिड ने शनिवार को अभ्यास शुरू किया. सभी खिलाड़ियों को कोरोना वायरस जांच के बाद ही अभ्यास की अनुमति दी गई.

Real madrid
Real madrid

By

Published : May 12, 2020, 10:25 AM IST

मैड्रिड: रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण स्पेनिश लीग स्थगित किए जाने के दो महीने बाद खिलाड़ी मैदान पर लौटे हैं।. अधिकांश क्लबों ने व्यक्तिगत अभ्यास सत्र शुरू कर दिए हैं.

बार्सिलोना ने शुक्रवार को और एटलेटिको मैड्रिड ने शनिवार को अभ्यास शुरू किया. सभी खिलाड़ियों को कोरोना वायरस जांच के बाद ही अभ्यास की अनुमति दी गई.

देखिए वीडियो

लीग ने बताया कि पहले और दूसरे डिविजन के क्लबों के पांच खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए जबकि तीन स्टाफ सदस्य भी पॉजिटिव निकले. स्पेनिश लीग के प्रमुख जेवियर तेबास को 12 जून से लीग शुरू होने की उम्मीद है.

ला लीगा प्रवक्ता ने कही थी ये बात

इससे पहले ला लीगा इंडिया के प्रबंध निदेशक एंटोनियो काचाजा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए भारतीय पत्रकारों से कहा, " एक मायने में बुंदेसलीगा वापसी का रास्ता बना रही है क्योंकि वे दो सप्ताह में फिर से शुरू करने जा रहे हैं. तो, एक तरह से हम उनका अनुसरण कर रहे हैं."

फाइल फोटो

एक न्यूज एजेंसी के द्वारा यह पूछे जाने पर कि ला लीगा को खिलाड़ियों से क्या फीडबैक मिला है, उन्होंने कहा, " हमें हर तरह का फीडबैक मिला है. कुछ डरे हुए हैं, लेकिन अधिकतर मैदान पर वापसी करना चाहते हैं. हम सभी स्थिति को सामान्य देखना चाहते हैं."

आगे की योजना के बारे में पूछे जाने पर प्रबंध निदेशक ने कहा, "हम इस पर सरकार के साथ काम कर रहे हैं और हम प्रशिक्षण करने में सक्षम हैं क्योंकि हमें सरकार से विशिष्ट अनुमति मिली है. यह सप्ताह मैदान में लौटने और टेस्ट करने के बारे में है. अगले सप्ताह व्यक्तिगत प्रशिक्षण होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details