दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SUPER CUP: वालेंसिया को 3-1 से हराकर रियल मेड्रिड फाइनल में पहुंची - रियल मेड्रिड

रियल मेड्रिड ने सुपर कप में वालेंसिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. उनका फाइनल में बार्सिलोना या फिर एटलेटिको मेड्रिड से सामना हो सकता.

SUPER CUP
SUPER CUP

By

Published : Jan 9, 2020, 7:05 PM IST

जेद्दाह:रियल मेड्रिड ने टोनी क्रूस, इस्को और लुका मोड्रिक के गोलों की मदद से वालेंसिया को 3-1 से हराकर स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में जगह बना ली है.

रियल के लिए इस मैच में विंगर इडेन हाजार्ड और गारेथ बेल तथा स्ट्राइकर करीम बेंजेमा नहीं खेले. इनकी गैरमौजूदगी में कोच जिनेदिन जिदान ने किंग अब्दुल्लाह स्पोटर्स सिटी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कासेमारो, फ्रेड्रिको वाल्वेर्दे, लुका मोड्रिक, टोनी क्रूस और इस्को को उतारा.

मैच के दौरान रियल मेड्रिड और वालेंसिया के खिलाड़ी

ये भी पढ़े- AIFF को नए स्ट्राइकर निकालने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए : विश्वजीत

रविवार को होने वाले फाइनल मैच में रियल का सामना एफसी बार्सिलोना या फिर एटलेटिको मेड्रिड से हो सकता है. इस साल तीसरे स्थान के लिए मैच नहीं होगा.

इस सीजन के अंत तक स्पेनिश सुपर कप में सिर्फ एक मैच होता था. सुपर कप का फाइनल ला लीगा के बीते सीजन के टॉप परफार्मर्स और कोपा डेल रे के विजेता के बीच होता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details