दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेटिस से गोल रहित ड्रॉ खेलकर रीयाल मैड्रिड खिताब की दौड़ में पिछड़ा - ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट

जिनेदिन जिदान के मार्गदर्शन में खेल रही रीयाल मैड्रिड की टीम ने पिछले तीन मैचों में दूसरी बार गोल रहित ड्रॉ खेला.

Real Madrid
Real Madrid

By

Published : Apr 25, 2021, 11:26 AM IST

बार्सीलोना: गत चैंपियन रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को रीयाल बेटिस के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला जिससे ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में एटलेटिको मैड्रिड और बार्सीलोना खिताब की दौड़ में आगे हो गए हैं.

जिनेदिन जिदान के मार्गदर्शन में खेल रही रीयाल मैड्रिड की टीम ने पिछले तीन मैचों में दूसरी बार गोल रहित ड्रॉ खेला.

इस ड्रॉ से रीयाल मैड्रिड की टीम 33 मैचों में 71 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

कोलकाता के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी प्रणब गांगुली का हार्ट अटैक से निधन

शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड के 32 मैचों में 73 अंक हैं जबकि बार्सीलोना 31 मैचों में 68 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details