मैड्रिड: रीयाल मैड्रिड का सामना अटलांटा से होगा जिसे उसने पहले चरण में 1-0 से हराया था. चोट के कारण बाहर रहे करीम बेंजीमा फिर से फॉर्म में हैं जिससे रीयाल मैड्रिड का आक्रमण मजबूत होगा. बेंजीमा ने वापसी के बाद दो मैचों में तीन गोल किए हैं. उनके अलावा कप्तान सर्जियो रामोस भी इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे.
मैनचेस्टर सिटी की टक्कर बोरूशिया मोंशेंग्लाबाख से होगी जिसे उसने पहले चरण में 2-0 से मात दी थी. ग्लाबाख को फरवरी से अब तक सभी छह मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है और उसके कोच मार्को रोस अगले सत्र में बोरूशिया डॉर्टमंड से जुड़ने जा रहे हैं.
पहले चरण की ही तरह यह मैच ब्रिटेन की बजाय हंगरी में खेला जाएगा. सिटी प्रीमियर लीग में 14 अंक की बढ़त बनाए हुए है लिहाजा पहली बार चैम्पियंस लीग खिताब जीतने पर फोकस कर सकती है.