मेड्रिड:स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने गारेथ बेल को एक और स्पष्ट संदेश दिया है कि उनका क्लब के साथ भविष्य ज्यादा नहीं है. जिदान ने चैम्पियंस लीग के राउंड-16 में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले मैच के लिए चुनी गई 24 सदस्यीय टीम में बेल को जगह नहीं दी है.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, दूसरे चरण के मैच में न ही बेल को और न ही जेम्स रोड्रिगेज को टीम में जगह मिली है. मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ सैंटियागो बर्नबाओ स्टेडियम में खेले गए पहले चरण के मैच में मेड्रिड को 1-2 से हार मिली थी और इसक बाद कोरोनावायरस के चलते लीग रोक दी गई थी.
जून में स्पेनिश लीग के दोबारा शुरू होने पर बेल ने टीम के 11 मैचों में से सिर्फ दो मैच खेले हैं. वो पिछले सात मैचों से बेंच पर बैठे हैं.
जिदान के इस फैसले ने साफ कर दिया है कि बेल, जिदान की रणनीति का हिस्सा नहीं हैं.
टखने की चोट के बाद भी ईडन हेजार्ड ने टीम में जगह बना ली है जबकि शुक्रवार को हुए मैच के बाद बैन हुए कप्तान सर्जियो रामोस टीम के साथ सफर करेंगे.