दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रियाल मैड्रिड: मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ टीम से बाहर हुए बेल - मैनचेस्टर सिटी

रियाल मैड्रिड के मैनेजर जिनेदिन जिदान ने चैम्पियंस लीग के राउंड-16 में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले मैच के लिए चुनी गई 24 सदस्यीय टीम में बेल को जगह नहीं दी है.

gaerath Bale
gaerath Bale

By

Published : Aug 6, 2020, 1:57 PM IST

मेड्रिड:स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने गारेथ बेल को एक और स्पष्ट संदेश दिया है कि उनका क्लब के साथ भविष्य ज्यादा नहीं है. जिदान ने चैम्पियंस लीग के राउंड-16 में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ होने वाले मैच के लिए चुनी गई 24 सदस्यीय टीम में बेल को जगह नहीं दी है.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, दूसरे चरण के मैच में न ही बेल को और न ही जेम्स रोड्रिगेज को टीम में जगह मिली है. मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ सैंटियागो बर्नबाओ स्टेडियम में खेले गए पहले चरण के मैच में मेड्रिड को 1-2 से हार मिली थी और इसक बाद कोरोनावायरस के चलते लीग रोक दी गई थी.

जिनेदिन जिदान

जून में स्पेनिश लीग के दोबारा शुरू होने पर बेल ने टीम के 11 मैचों में से सिर्फ दो मैच खेले हैं. वो पिछले सात मैचों से बेंच पर बैठे हैं.

जिदान के इस फैसले ने साफ कर दिया है कि बेल, जिदान की रणनीति का हिस्सा नहीं हैं.

टखने की चोट के बाद भी ईडन हेजार्ड ने टीम में जगह बना ली है जबकि शुक्रवार को हुए मैच के बाद बैन हुए कप्तान सर्जियो रामोस टीम के साथ सफर करेंगे.

टीम:

गोलकीपर : कुर्टियोस, आरेलो और अल्टूयब

डिफेंडर : कारवाहल, मिलिटाओ, वाराने, नाचो, मासेर्लो, मेंडी और जावी हर्नांडेज

मिडफील्डर, क्रूस, मोड्रिक, सासेमिरो, वालवेर्डे, इस्को

फॉर्वड : हेजार्ड, बेंजेमा, लुकास वाजक्वेज, जोविक, आसेंसियो, ब्राहिम, विनिसियस जूनियर और रोड्रिगो

ABOUT THE AUTHOR

...view details