दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ला लीगा: रियल मैड्रिड ने रियल बेटिस के साथ खेला गोलरहित ड्रॉ - रियल मैड्रिड

एक रिपोर्ट के अनुसार, जेनेदिन जिदान की टीम इस ड्रॉ के बाद लीग की अंकतालिका में टॉप पर पहुंचने से चूक गई. ड्रॉ के बाद रियल मैड्रिड 33 मैचों में 71 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

Real Madrid drop points in title race against Real Betis
Real Madrid drop points in title race against Real Betis

By

Published : Apr 25, 2021, 8:01 PM IST

बार्सिलोना: स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड को शनिवार रात स्पेनिश लीग ला लीगा में खेले गए मुकाबले में रियल बेटिस के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा.

एक रिपोर्ट के अनुसार, जेनेदिन जिदान की टीम इस ड्रॉ के बाद लीग की अंकतालिका में टॉप पर पहुंचने से चूक गई. ड्रॉ के बाद रियल मैड्रिड 33 मैचों में 71 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

शनिवार रात खेले इस मुकाबले में ईडन हेजार्ड की वापसी हुई, लेकिन वे टीम को बढ़त नहीं दिला सके. दोनों टीमों को पहले हाफ में कुछ मौके मिले, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके.

हालांकि दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों को कुछ मौके हाथ, लेकिन वे इसमें विफल रहे और उन्हें अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा.

बेटिस 50 अंको के साथ छठे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details