दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'पोग्बा के लिए रियल मेड्रिड के दरवाजे हमेशा खुले हैं' - रियल मेड्रिड

सर्जियो रामोस ने कहा है कि फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा जैसे महान खिलाड़ियों के लिए उनके क्लब के दरवाजे हमेशा खुले हैं.

By

Published : Sep 10, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:57 AM IST

मेड्रिड: कयास लगाए जा रहे थे कि इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से खेलने वाले पॉल पोग्बा 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले रियल में शामिल हो सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रियल के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने भी पोग्बा को अपने मुख्य टार्गेट बनाया था, लेकिन वो युनाइटेड में ही रहे.

स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के कप्तान रामोस ने कहा,"मैं समझता हूं कि रियल मेड्रिड ने पोग्बा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी के लिए हमेशा ही अपने दरवाजें खोलकर रखे हैं. मेरे लिए पोग्बा दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं."

रियल मेड्रिड के कप्तान रामोस

रामोस ने कहा,"वो अलग हैं और उन्होंने जुवेंतस एवं मैनचेस्टर युनाइटेड में अपनी उपयोगिता साबित की है. मैं समझता हूं कि वो टीम में संतुलन लेकर आते हैं. वो अटैक के दौरान बेहद प्रभावशाली हैं और शारीरिक रूप से भी मजबूत हैं."

पॉल पोग्बा

युनाइटेड की टीम ईपीएल में शनिवार को लेस्टर सिटी से भिड़ेगी जबकि स्पेनिश लीग में रियल का सामना लेवांते के खिलाफ होगा.

Last Updated : Sep 30, 2019, 3:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details