दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान आइसोलेशन में, जानिए वजह - Zidane self-isolating

स्पेनिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच जिनेदिन जिदान ने गुरुवार सुबह अपनी टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया और साथ ही दोनों एंटीजेन तथा पीसीआर टेस्ट कराए हैं.

Zinedine Zidane
Zinedine Zidane

By

Published : Jan 8, 2021, 2:22 PM IST

मैड्रिड : स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान कोविड-19 पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के बाद आइसोलेशन में चले गए हैं.

स्पेनिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच ने गुरुवार सुबह अपनी टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया और साथ ही दोनों एंटीजेन तथा पीसीआर टेस्ट कराए हैं.

जिनेदिन जिदान

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेनिश लीग ला लीगा के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक जिदान का पीसीआर टेस्ट निगेटिव आना जरूरी है इसके बाद तीन दिन बाद किए गए टेस्ट में भी निगेटिव आना जरूरी है तभी वह दोबारा सक्रिय हो सकेंगे.

इसका मतलब है कि वह शनिवार को ओसासुना के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं होंगे. हालांकि भारी बर्फबारी के कारण इस मैच पर भी संकट के बादल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details