मैड्रिड : रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. स्पेन के इस क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी करते हुए लिखा है, "रियल मेड्रिड सीएफ यह घोषणा करता है कि हमारे कोच जिनेदिन जिदान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं."
फिलहाल क्लब ने उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई सूचना नहीं दी है. क्लब के मुताबिक जिदान यह खबर मिलने के बाद सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. इस कारण जिदान शनिवार को अलावेस के साथ होने वाले मुकाबले के दौरान डग-आउट में नहीं होंगे.