दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान कोरोना पॉजिटिव - Spanish League

अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर और स्पेनिश कल्ब रियाल मैड्रिड के मौजुदा कोच जिनेदिन जिदान जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिनेदिन जिदान
जिनेदिन जिदान

By

Published : Jan 22, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 7:48 PM IST

मैड्रिड : रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. स्पेन के इस क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.



क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी करते हुए लिखा है, "रियल मेड्रिड सीएफ यह घोषणा करता है कि हमारे कोच जिनेदिन जिदान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं."

फिलहाल क्लब ने उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई सूचना नहीं दी है. क्लब के मुताबिक जिदान यह खबर मिलने के बाद सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. इस कारण जिदान शनिवार को अलावेस के साथ होने वाले मुकाबले के दौरान डग-आउट में नहीं होंगे.

EPL : लिवरपूल का थमा अजेय कम्र, 68 मैच बाद बर्नले ने दी मात


क्लब के मुताबिक जिदान की गैरमौजूदगी में सहायक कोच डेविड बेटोनी टीम का काम देंखेंगे और उन्हें सम्भवत: दो सप्ताह तक यह जिम्मेदारी निभानी होगी.

इससे पहले जिदान की कोचिंग वाली टीम कोपा डेल रे में तीसरे दर्जे की अलकोयानो ने 1-2 से हार गई थी.

Last Updated : Jan 22, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details