लंदन: स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा है कि वो इडेन हाजार्ड के पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटने तक इंतजार करेंगे.
सप्ताहांत में जिदान ने कहा था कि हजार्ड मंगलवार को लिवरपूल के साथ होने वाले चैम्पियंस लीग मुकाबले में खेल सकते हैं लेकिन सोमवार को जारी टीम में हाजार्ड का नाम नहीं था.
इसके बाद सोमवार देर शाम जिदान का एक बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा, "उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज उनकी वापसी को लेकर संयम रख्ना होगा.
हमारे लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं. हमारा सिद्धांत साफ है, अगर खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं है तो हम उन्हें कभी वापस नहीं आने देते. बेशक हम उन्हें टीम के साथ चाहते हैं। अब हम थोड़ा बहुत काम करेंगे. जब वह वापस आएगा तब देखेंगे."
2018 चैम्पियंस लीग फाइनल में जिदान की टीम ने जुर्गेन क्लॉप की टीम को हराया था। इसके बाद इन दोनों टीमों को टूर्नामेंट में यह पहली भिड़ंत है.