दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना महामारी से रियाल मेड्रिड को दस करोड़ यूरो का नुकसान - real madrid fc

रियाल मेड्रिड ने कहा कि महामारी के कारण 2019-20 सत्र में उसकी आय में 13 प्रतिशत की गिरावट आई. उसका कुल मुनाफा 375000 डॉलर रहा.

real madrid
real madrid

By

Published : Dec 4, 2020, 6:10 AM IST

मेड्रिड :रियाल मेड्रिड फुटबॉल क्लब ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण उसे 100 मिलियन यूरो (12 करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ है.

मेड्रिड ने कहा कि महामारी के कारण 2019-20 सत्र में उसकी आय में 13 प्रतिशत की गिरावट आई. उसका कुल मुनाफा 375000 डॉलर रहा.

क्लब ने कहा कि वर्ष 2020-21 के लिये उसने 74 करोड़ डॉलर का बजट रखा है जो पिछले बजट से 36 करोड़ डॉलर कम है.

क्लब के फुटबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ियों और कोचों ने स्वेच्छा से अपने वेतन में इस साल दस प्रतिशत कटौती की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details