दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 पॉजिटिव पाए गए रियल मैड्रिड के कप्तान रामोस - Real Madrid

रामोस मांसपेशियों की चोट के कारण अप्रैल की शुरूआत से ही मैदान से बाहर चल रहे थे. उसकी रिकवरी छह सप्ताह तक चलने वाली है.

Sergio Ramos
Sergio Ramos

By

Published : Apr 14, 2021, 1:19 PM IST

मैड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के डिफेंडर और कप्तान सर्जियो रामोस कोरोनोवायरस से पीड़ित पाए गए हैं. स्पेनिश क्लब ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.

एक सामाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रामोस मांसपेशियों की चोट के कारण अप्रैल की शुरूआत से ही मैदान से बाहर चल रहे थे. उसकी रिकवरी छह सप्ताह तक चलने वाली है.

वह शनिवार को बार्सिलोना के खिलाफ हुए अल क्लैसिको में नहीं खेल सके थे, जिसे रियल ने 2-1 से जीता था.

IPL 2021: आईपीएल में आज आमने-सामने होंगे 2016 के फाइनलिस्ट, आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी

इसी चोट के कारण वह लिवरपूल के साथ हुए चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल (फर्स्ट लेग) में नहीं खेल सके. वह मुकाबले मेड्रिड ने 3-1 से जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details