दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

La Liga: रियल मैड्रिड ने वालाडोलिड को दी मात - Eber

ला लीगा के मुकाबले में रियल मैड्रिड ने विनसियस जूनियर ने 65वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत रियल वालाडोलिड पर 1-0 से जीत दर्ज की.

रियल मैड्रिड
रियल मैड्रिड

By

Published : Oct 1, 2020, 9:47 PM IST

मैड्रिड:मौजूदा चैंपियन रियल मैड्रिड ने ला लीगा के 2020-2021 सीजन के एक मुकाबले में रियल वालाडोलिड को 1-0 से हरा दिया. बुधवार को खेले गए इस मुकाबले के हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें गोलरहित थी. हाफ टाइम के बाद सब्सिट्टियूट विनसियस जूनियर ने 65वें मिनट में गोल करके जेनेदिन जिदान की टीम रियल मैड्रिड को जीत दिला दी.

मैड्रिड की टीम ने इससे पहले, घर से बाहर खेले गए पहले दो मुकाबले से चार अंक हासिल किए थे. लेकिन इस बार उन्होंने घर में अपना पहला मुकाबला खेलते हुए तीन अंक हासिल कर लिया.

इस जीत के बाद रियल मैड्रिड की टीम तीन मैचों से सात अंक लेकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, वालाडोलिड के चार मैचों से दो अंक है और वो 18वें नंबर पर खिसक गई है.

रियल मैड्रिड

लीग के अन्य मुकाबलों में हुएस्का ने एटलेटिको मैड्रिड से गोलरहित ड्रॉ खेला. उनके अलावा विलारियल ने एल्वेस को 3-1 से, और एल्के ने ईबर को 1-0 से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details