दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CHAMPIONS LEAGUE : रियल मेड्रिड ने करीबी मुकाबले में गालाटासराय को हराया - CHAMPIONS LEAGUWE 2019-20

चैंपियन्स लीग के रोमांचक मैच में रियल मेड्रिड ने गालाटासराय को 1-0 से हराया. इस जीत के साथ रियल मेड्रिड ग्रुप तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.

REAL

By

Published : Oct 23, 2019, 1:01 PM IST

इस्तांबुल : स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड ने मंगलवार देर रात यहां खेले गए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ए के एक करीबी मुकाबले में गालाटासराय को 1-0 से पराजित किया. तुर्की के क्लब के खिलाफ रियल की ओर से मैच का एकमात्र गोल जर्मन मिडफील्डर टॉनी क्रूस ने किया.

इस जीत के साथ रियल मेड्रिड ग्रुप तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. गालाटासराय एक अंक के साथ आखिरी स्थान पर मौजूद है.

मैच की शुरुआत रियल के लिए दमदार रही. 18वें मिनट में रियल ने शानदार मूव बनाया और क्रूस ने गोल करते हुए मेहमान टीम को आगे कर दिया.

मैच के दौरान रियल मैड्रिड और गालाटासराय के खिलाड़ी

ये भी पढ़े- CHAMPIONS LEAGUE : मैनचेस्टर सिटी ने दी अटलांटा को 5-1 से मात, स्टर्लिंग ने लगाई हैट्रिक

इसके बाद, गालाटासराय ने वापसी की कोशिशें तेज कर दीं, लेकिन पहले हाफ में उसे सफलता नहीं मिली.

दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मेजबान टीम को इस हाफ में गोल करने के दो बेहतरीन मौके मिले, लेकिन दोनों ही बार वे गेंद को गोल में नहीं डाल पाए.

गोल करने का मौका स्ट्राइकर फ्लोरिन एनडन और स्टीवन एंजोंजी को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details