मेड्रिड: स्पेनिश लीग की दो दिग्गज टीमों रियल मेड्रिड और बार्सिलोना के बीच यहां खेला गया एल क्लासिको मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इस मैच में मेजबान रियल मेड्रिड ने यहां सेंटियागो बर्नाब्यू स्टेडियम में खेले गए करीब 78,357 दर्शकों की मौजूदगी में बार्सिलोना की टीम को 2-0 से करारी शिकस्त दी.
इस जीत के बाद रियल मेड्रिड की टीम के 26 मैचों से 56 अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, इस हार के बाद बार्सिलोना की टीम 55 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है.
बार्सिलोना की टीम रियल मेड्रिड के खिलाफ किसी भी टूर्नामेंट के पिछले सात मैचों में एक भी मैच नहीं हारी थी. साथ ही वे 2016 के बाद से ला लीगा में रियल मेड्रिड से एक भी मैच नहीं हारी थी.
इस मैच में विनसियस जूनियर ने 71वें जबकि मारयानो ने इंजुरी टाइम में गोल किया. मारयानो इस सीजन में जेनेदिन जिदान की टीम की तरफ से एक भी मैच नहीं खेले थे और उन्हें अधिकतर समय तक बैंच पर ही बैठना पड़ा था. लेकिन जिदान ने इस मैच उन्हें उतारने का फैसला किया और उन्होंने टीम को यादगार जीत दिला दी.