बार्सिलोना: रियाल मैड्रिड ने मार्को असेनसियो और करीम बेंजेमा के गोल से चैम्पियंस लीग फुटबॉल मुकाबले में ऐबार को 2-0 से हराकर खिताबी दौड़ में अपना स्थान मजबूत बनाए रखा.
असेनसियो ने 41वें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद बेंजेमा ने 73वें मिनट में हेडर से गोल दागा. इस तरह रियाल मैड्रिड की टीम शीर्ष पर चल रही एटलेटिको मैड्रिड (66 अंक) से तीन अंक नीचे दूसरे स्थान पर पहुंच गई एटलेटिको मैड्रिड को रविवार को चौथे स्थान पर चल रही सेविला से भिड़ना है.