दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

La Liga : ड्रॉ खेलकर रियल ने तालिका के शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवाया - एफसी बार्सिलोना

स्पेनिश लीग के मैच में गोल रहित ड्रॉ खेलकर रियल मेड्रिड ने तालिका के पहले स्थान पर जाने का मौका गंवा दिया. शीर्ष पर मौजूद एफसी बार्सिलोना के भी 22 अंक हैं, लेकिन वो गोल अंतर के आधार पर रियल से आगे है.

रियल मेड्रिड vs रियल बेतिस

By

Published : Nov 3, 2019, 9:59 PM IST

मेड्रिड: रियल मेड्रिड ने शनिवार रात स्पेनिश लीग के 11वें दौर के मैच में रियल बेतिस के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलकर तालिका के शीर्ष पर जाने का सुनहरा मौका गंवा दिया. इस ड्रॉ के बाद तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज रियल के 22 अंक हो गए हैं. पहले पायदान पर मौजूद डिफेंडिंग चैंपियन एफसी बार्सिलोना के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन वो गोल अंतर के आधार पर रियल से आगे है.

शनिवार को बार्सिलोना को लेवांते के खिलाफ 3-1 से हार झेलनी पड़ी और अगर रियल की टीम ये मुकाबला जीत जाती तो उसके बार्सिलोना से दो अंक ज्यादा होता जाते.

रियल मेड्रिड

रियल ने मैच के शुरुआत से ही अटैकिंग रुख अपनाया. मेजबान टीम ने पूरे मैच में 63 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा, हालांकि उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली.

पहले हाफ में गोल करने का सबसे बेहतरीन मौका विंगर ईडन हैजार्ड को मिला. हैजार्ड ने गेंद को गोल में डाल भी दिया, लेकिन रेफरी ने उसे ऑफ-साइड करार दिया.

रियल मेड्रिड vs रियल बेतिस

रियल ने दूसरे हाफ में भी कई अटैक किए. मेजबान टीम ने मुकाबले में गोल पर कुल 22 शॉट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details