कोलकाता : इस 127 साल पुराने टूर्नामेंट के इस सत्र में हालांकि कई बड़ी टीमों ने हिस्सा नहीं लिया था. इस साल आई-लीग की चार टीमों (रीयल कश्मीर के अलावा मोहमडन स्पोर्टिंग, गोकुंलम केरल और इंडियन एरोज) के साथ कोलकाता प्रीमियर लीग की आठ टीमों ने इससें भाग लिया.
नाइजीरियाई खिलाड़ी लुकमन एडीफेमी ने 38वें मिनट में रीयल कश्मीर को बढ़त दिला दी लेकिन मध्यांतर के बार मैच के 50वें मिनट में टेलीग्राफ के गौतम दास ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.