दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19: अपने परिवार के साथ स्वदेश लौटेंगे रियल कश्मीर के कोच डेविड रॉर्बटसन

रियल कश्मीर के कोच डेविड रॉर्बटसन अपने परिवार के साथ अपने देश लौटने का सफर शुरू कर चुके हैं. कल 3:30 बजे ये लोग ब्रिटिश एयरवेज की अमृतसर की सीधी फ्लाइट से हेथ्रो (लंदन) जाएंगे.

real Kashmir
real Kashmir

By

Published : May 6, 2020, 7:14 PM IST

कोलकाता: भारत के फुटबॉल क्लब रियल कश्मीर के कोच डेविड रॉर्बटसन और ग्रेट ब्रिटेन के पांच अन्य नागरिक, जिनमें उनकी पत्नी किम, बेटा और क्लब के डिफेंडर मेसन शामिल हैं, अपने देश लौटने का सफर शुरू कर चुके हैं.

इन छह नागिरकों ने बुधवार सुबह पांच बजे श्रीनगर से अमृतसर का सफर शुरू कर दिया है. यह लोग जम्मू होते हुए अमृतसर जाएंगे.

रियल कश्मीर के मालिक संदीप चाटो ने मीडिया से कहा, "यह लोग कुछ ही देर में जम्मू पहुंच जाएंगे. मेरे घर पर वह जम्मू में आराम करेंगे और वहां से अगले कुछ घंटों के भीतर वो अमृतसर के लिए रवाना होंगे. अमृतसर पहुंचने में उन्हें तीन से चार घंटे लगेंगे. ब्रिटिश उच्चायोग ने अमृतसर में इन छह लोगों के लिए होटल की व्यवस्था कर रखी है. कल 3:30 बजे ये लोग ब्रिटिश एयरवेज की अमृतसर की सीधी फ्लाइट से हेथ्रो (लंदन) जाएंगे."

रियल कश्मीर

श्रीनगर से ये लोग एक बस में गए हैं और इसकी व्यवस्था रियल कश्मीर ने कराई है.

इससे पहले, ब्रिटिश उच्चायोग ने विदेश मंत्रालय इन लोगों के अमृतसर जाने के लिए मंजूरी मांगी थी. ब्रिटिश सरकर ने पिछले महीने फैसला किया था कि वह भारत में फंसे इन लोगों के लिए विशेष चार्टर विमान की व्यवस्था करेगी. इन लोगों के लिए हालांकि इंतजार काफी लंबा हो गया.

रॉबर्टसन जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं, क्योंकि उनकी मां को किमोथैरेपी हो रही है.

कोरोनावायरस

बता दें कि कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए पुरी दुनिया में लॉकडाउन जारी है. वायरस से दुनियाभर में 2.58 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 37.27 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में हैं.

आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित 12 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 126 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,694 हो गई है और संक्रमण के 2,958 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details