दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डुरंड कप : रियल कश्मीर सेमीफाइनल के करीब

आर्मी ग्रीन को 4-0 से हराकर रियल कश्मीर डुरंड कप के सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है.

durand

By

Published : Aug 11, 2019, 9:02 AM IST

कोलकाता :डुरंड कप में रियल कश्मीर एफसी ने आर्मी ग्रीन को 4-0 से, जबकि मोहम्मदेन स्पोर्टिग ने इंडियन नेवी को 6-2 से मात दे अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की. स्पोर्टिग के लिए आर्थर काउस्सी ने पांच गोल किए.

कल्याण स्टेडियम में खेले गए मैच में रियल कश्मीर जीत हासिल कर सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई है. ये रियल कश्मीर की लगातार दूसरी जीत है और इसी के साथ वह ग्रुप-सी में पहले स्थान पर आ गई है.

टीम रियल कश्मीर

रियल कश्मीर के लिए चेस्टरपाउल ल्यांगदोह ने दो गोल किए. उन्होंने ये गोल तीसरे मिनट और 39वें मिनट में किए. सिंगम सुभाष सिंह ने 33वें मिनट में गोल किया. खाइदेम विक्की मेइटेइ ने अतिरिक्त समय में गोल कर अपना नाम स्कोरशीट पर दर्ज कराया.

अपने अंतिम ग्रुप मैच में रियल कश्मीर को 17 अगस्त को एफसी गोवा से भिड़ना है.

मैनचेस्टर सिटी की कप्तानी करेंगे डेविड सिल्वा, पेप गुआर्डियोला ने दी जानकारी

स्पोर्टिग के लिए काउस्सी ने 56वें, 72वें, 76वें, 86वें और 90वें मिनट में गोल किए. युगांडा के मुडे मुसा ने 62वें मिनट में स्पोर्टिग के लिए गोल किया.

इंडियन नेवी के लिए ब्रिटो पी.एमस ने 71वें मिनट ने गोल किया. अतिरिक्त समय में इंडियन नेवी को पेनाल्टी मिली जहां ब्रिटो ने गोल कर टूर्नामेंट में अपने गोलों की संख्या 12 तक पहुंचा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details