दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'आरबी साल्जबर्ग चाहे तो रोनाल्डो को खरीद सकता है' - आरबी साल्जबर्ग

क्राग्ल ने एक फुटबॉल वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'रेड बुल चाहे तो वह कल रोनाल्डो को खरीद सकती है.'

Ronaldo
Ronaldo

By

Published : Apr 29, 2020, 3:39 PM IST

नेप्लेस: जर्मनी के डिफेंडर ओलीवर क्राग्ल का मानना है कि उनके पूर्व ऑस्ट्रियन क्लब रेड बुल साल्जबर्ग में रोनाल्डो के साथ कारर करने की आर्थिक ताकत है.

बीते कुछ वर्षो से रेड बुल ने क्लब फुटबॉल में अपने पैर पसारे हैं. उसने जर्मनी, ब्राजील, अमेरिका और घाना जैसे देशों में टीमों का मालिकाना हक हासिल किया है.

ओलीवर क्राग्ल

आरबी लेइपजिग इस समय यूरोप की सबसे अच्छी टीमों में से एक है और बायर्न म्यूनिख के साथ जर्मन लीग के खिताब की दावेदार बनी हुई है.

क्राग्ल ने एक फुटबॉल वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'रेड बुल चाहे तो वह कल रोनाल्डो को खरीद सकती है.'

रोनाल्डो

रोनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेड और रियल मेड्रिड को कई खिताब दिलाने में मदद की और अब इस समय वो इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेल रहे हैं. अपने पहले ही सीजन में उन्होंने टीम को सिरी-ए का खिताब दिलाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details