दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रशफोर्ड ने FIFA Award हासिल करने के बाद मैनचेस्टर सिटी को जीत दिलाई - David McGolderick

मार्कस रशफोर्ड (26', 51') और एंथोनी मार्शल (33') के गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने गुरूवार को प्रीमियर लीग मैच में शेफील्ड को 3-2 से हराया.

मैनचेस्टर यूनाइटेड
मैनचेस्टर यूनाइटेड

By

Published : Dec 18, 2020, 1:56 PM IST

शेफील्ड : फीफा पुरस्कारों में 'मैदान से बाहर सबसे अधिक प्रभावित करने वाले खिलाड़ी' का पुरस्कार जीतने वाले इंग्लैंड के फुटबॉलर मार्कस रशफोर्ड की दो गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने गुरूवार को प्रीमियर लीग मैच में शेफील्ड को 3-2 से हराया.

डेविड मैकगोल्डरिक (पांचवें और 87वें मिनट में) ने मैच के शुरुआत में ही शेफील्ड को बढ़त दिला दी थी. मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए रशफोर्ड ने 26वें और 51वें मिनट में दो गोल किये जबकि एंथोनी मार्शल ने 33वें मिनट में गोल किया.

रूनी के 11 साल के बेटे के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने किया करार

इससे पहले कोविड-19 के दौरान गरीब बच्चों मुफ्त भोजन प्रदान करने के अभियान के लिए ब्रिटिश सरकार पर दबाव बनाने के लिए विश्व फुटबॉल की नियामक ईकाई से प्रशंसा पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details