दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रामोस का नया अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले यूरोपियन खिलाड़ी - अंतरराष्ट्रीय मैच

स्पेन के कप्तान सर्जियो रामोस ने आईकर कासिलास से पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यूरोपीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया है.

Ramos

By

Published : Oct 13, 2019, 11:57 AM IST

ओस्लो: डिफेंडर सर्जियो रामोस आउटफील्ड पोजिशन में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले यूरोपीय खिलाड़ी बन गए हैं. रामोस ने 2020 यूरोपीय चैम्पियनशिप क्वालीफायर्स में नॉर्वे के खिलाफ मैदान पर उतरकर ये रिकॉर्ड बनाया.

रामोस ने कहा,"ये रिकॉर्ड मेरी प्राथमिकता नहीं है. मुझे खुशी होती अगर मेरे 168वें मैच में स्पेन मुकाबला जीत जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, इतने वर्षो बाद ये रिकॉर्ड एक अच्छा इनाम है और मुझे इस पर गर्व है."

स्पेन के कप्तान सर्जियो रामोस

रामोस ने कहा,"मैं जब भी ये जर्सी पहनता हूं भावुक हो उठता हूं. ये चीज नहीं बदलेगी और मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षो में भी मैं इसे जारी रख पाऊंगा."

स्पेन ने नॉर्वे के खिलाफ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ खेला. इस मैच के साथ ही वो स्पेन के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने गोलकीपर इकर कैसियास के रिकॉर्ड को तोड़ा.

स्पेन की फुटबॉल टींम

स्वीडन के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में अगर स्पेन ड्रॉ भी कर लेता है तो वो अगले साल होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details