लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेलने वाले क्लब वॉटफर्ड ने क्विके सांचेज फ्लोरेज को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. सांचेज 2015-16 सीजन में वॉटफर्ड के मुख्य कोच थे. वे सीजन के अंत में अपने पद से हट गए थे.
वॉटफर्ड ने इस सीजन खराब प्रदर्शन के कारण जावी गार्सिया को शनिवार को बर्खास्त कर दिया. ईपीएल की तालिका में वॉटफर्ड फिलहाल, केवल एक अंक के साथ आखिरी पायदान पर काबिज है.
क्विके सांचेज फ्लोरेज को वॉटफर्ड ने बनाया मुख्य कोच - क्लब वॉटफर्ड
फुटबॉल क्लब वॉटफर्ड ने क्विके सांचेज फ्लोरेज को टीम का हेड कोच बनाया है. पिछले सीजन ईपीएल में वॉटफर्ड की टीम 11वें पायदान पर रही थी.
head
यह भी पढ़े- एफसी बार्सिलोना पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सैमुअल एटो ने फुटबॉल से लिया संन्यास
उनके मार्गदर्शन में क्लब ने पिछले साल एफए कप के फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे मौजूदा ईपीएल चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ 6-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
पिछले सीजन ईपीएल में वॉटफर्ड की टीम 11वें पायदान पर रही थी.
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:03 PM IST