दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कतर के खिलाफ हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे : आशिक कुरुनियन - भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के तहत मंगलवार को मेजबान कतर के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रही है.

ashique kuruniyan

By

Published : Sep 9, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:09 AM IST

दोहा (कतर) : फीफा रैंकिंग में 103 नंबर पर काबिज भारतीय फुटबॉल टीम को मंगलवार को जासीम बिन हमद स्टेडियम में मौजूदा एशियाई चैम्पियन और फीफा रैंकिंग में 62वें नंबर की मेजबान कतर के साथ अपना दूसरा मैच खेलना है.

भारतीय टीम को फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के अपने पहले मैच में गुरुवार को ओमान के हाथों अपने घर में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम के मिडफील्डर्स आशिक कुरुनियन ने कहा है कि उनकी टीम इस मैच में अपना सबकुछ झोंकने के लिए तैयार है.

भारतीय फुटबॉल टीम का ट्वीट

आशिक ने कहा, "पूरी टीम अपने काम पर ध्यान लगाए हुई है. कतर की टीम एशियाई चैम्पियन है, लेकिन हम भी उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और अपनी रणनीतियों को सही से मैदान पर लागू करेंगे. एक दिन यात्रा में निकल जाने के बाद हमारा पहला सत्र काफी अच्छा रहा है और हम मैच के लिए तैयार हैं."

'हम कतर के खिलाफ खेलकर बहुत कुछ सीख सकते हैं'

22 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "मुख्य कोच (इगोर स्टीमाक) हमें काफी प्रोत्साहित कर रहे हैं और हमारे प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं. उन्होंने हमसे कहा है कि हमें बिना किसी भय के खेलना है. कोई भी टीम अब तक अपराजित नहीं रही है और हम कतर के खिलाफ भी इसी सोच के साथ उतरेंगे."

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details