दोहा : कतर फुटबॉल टीम के खिलाड़ी अब्देलकरीम हसन को मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में पांच महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. एशिया के साल के मौजूदा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले करीम पर एशियन चैंपियंस लीग सेमीफाइनल मुकाबले में उनके दुर्व्यवहार के कारण यह निलंबन लगाया गया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस साल एएफसी एशियन कप का खिताब जीतने वाली कतर टीम का हिस्सा रहे करीम को एक अक्टूबर को दोहा में सऊदी क्लब अल हिलाल के खिलाफ मिली 1-4 की हार के मैच में यैलो कार्ड दिखाया गया था.