दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप-2022 के दौरान कतर में नहीं होगी शराब पर पाबंदी - फीफा विश्व कप-2022

फीफा विश्व कप-2022 के दौरान विदेशी प्रशंसकों के लिए देश अपनी नीति में बदलाव करने के लिए तैयार है. कतर में विश्व कप के दौरान शराब पर पाबंदी नहीं होगी.

fifa world cup 2022

By

Published : Sep 28, 2019, 2:47 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:43 AM IST

दोहा: फीफा विश्व कप-2022 के दौरान कतर में विदेशी प्रशंसकों के लिए शराब पर पाबंदी नहीं होगी. टूर्नामेंट के दौरान कतर में करीब 10 लाख विदेशी प्रशंसकों के आने की संभावना है और उनके लिए देश अपनी नीति में बदलाव करने के लिए तैयार है.

विश्व कप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नासेर अल-खातेर ने कहा, 'कतर एक रूढ़िवादी देश है और शराब हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है, लेकिन मेहमान नवाजी है. विश्व कप के लिए हम ये सुनिश्चित करना चाहेंगे कि विदेशी प्रशंसकों के लिए शराब का प्रबंध हो. हम कुछ जगह निर्धारित करेंगे जहां प्रशंसकों को शराब मिल सकेगी. ये स्थान पारंपरिक स्थलों से दूर होंगे.'

विश्व कप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नासेर अल-खातेर

अल-खतेर ने ये भी कहा कि बहरीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र से भी प्रशंसकों को कतर में आने की छूट होगी. इन सभी देशों ने राजनीतिक कारणों के चलते फिलहाल, कतर का बहिष्कार किया हुआ है.

दूसरी ओर, टूर्नामेंट के लिए कतर में ट्रांसजेंडर प्रशंसकों का भी स्वागत किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि ट्रांसजेंडर और समलैंगिक फुटबॉल प्रशंसक भी टूर्नामेंट के दौरान कतर में आ सकते हैं, लेकिन उन्हें देश की संस्कृति का भी सम्मान करना होगा.

फीफा विश्व कप-2022

अल-खातेर ने कहा, 'मैं हर प्रशंसक को ये भरोसा दिलाता हूं कि कतर दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से है. यहां हर फुटबॉल प्रशंसक का स्वागत है चाहे वो किसी भी लैंगिक झुकाव, धर्म, जाती या नस्ल का हो.'

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details