बेल्ग्रेड : पुर्तगाल की टीम ने यूरो-2020 क्वालीफायार के एक रोमांचक मैच में सर्बिया को 4-2 से हराया है. इस मैच में करिश्माई फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल किया. उनके अलावा, विलियम कर्वाल्हो, गोनकालो गुएडेस और बर्नाडो सिल्वा ने गोल दागे.
पुर्तगाल इस जीत के बाद ग्रुप-बी में पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि सर्बिया चौथे पायदान पर खिसक गई है. उसके चार अंक हैं.
पहले हाफ में पुर्तगाल ने केवल एक गोल किया. 42वें मिनट में कर्वाल्हो ने 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.मेहमान टीम की बढ़त को 58वें मिनट में गुएडेस ने दोगुना कर दिया.