लुधियाना :दिपांदा डिका, थोइबा सिंह और सर्जियो बारबोजा के दूसरे हाफ में दागे गोल की बदौलत मेजबान पंजाब एफसी ने आईलीग के रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को यहां गत चैंपियन चेन्नई सिटी एफसी को 3-1 से हरा दिया.
मेजबान टीम को स्थानापन्न खिलाड़ी दिपांदा डिका ने 78वें मिनट में बढ़त दिलाई लेकिन पेड्रो मांजी ने 85वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया.
I LEAGUE : पंजाब ने चेन्नई सिटी को 3-1 से दी शिकस्त - आई लीग
आईलीग के रोमांचक मैच में पंजाब एफसी ने गत चैंपियन चेन्नई सिटी एफसी को 3-1 से हरा दिया है. इस जीत के बाद पंजाब एफसी अंकतालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है.
I LEAGUE
पंजाब एफसी (पहले मिनर्वा एफसी) ने हालांकि अंतिम लम्हों में थोइबा और बारबोजा के गोलों की बदौलत सत्र की पहली जीत दर्ज की.
इस जीत से पंजाब एफसी आईलीग तालिका में चार अक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई सिटी की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है.