कोलकाता: पंजाब एफसी और सुदेवा दिल्ली एफसी के बीच शुक्रवार को यहां आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ.
पंजाब एफसी का यह लगातार दूसरा मैच है जबकि उसने गोलरहित ड्रॉ खेला. पिछले मैच में भी उसे मोहम्मडन एससी के खिलाफ गोल नहीं करने के कारण अंक बांटने पड़े थे.
पिछले एक दशक में भारतीय फुटबॉल में निवेश दस गुना बढ़ा : कुशल दास
मैच ड्रॉ होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. दोनों टीमों के अब पांच मैचों में पांच-पांच अंक हो गए हैं.
पहले हाफ में दोनों टीमों विशेषकर पंजाब ने अच्छे मौके बनाए लेकिन अंतिम क्षणों की चूक से वह इनका फायदा नहीं उठा सकी. दूसरे हाफ में सुदेवा दिल्ली एफसी ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन आखिर में उसकी टीम भी अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में नाकाम रही.