लंदन: चेल्सी के कोच फ्रैंक लैम्पार्ड ने माना है कि कप्तान सीजर अजपिलिसुएटा और क्रिस्टियन पुलिसिक अगले सप्ताह यूईएफए चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ होने वाले मैच के लिए फिट नहीं होंगे.
शनिवार को वेम्ब्ले स्टेडियम में आर्सेनल के खिलाफ खेले गए एफए कप के फाइनल मैच के दौरान चेल्सी के तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए. आर्सेनल ने चेल्सी को 2-1 से मात देते हुए अपना 14वां एफए कप खिताब जीता.
लैम्पार्ड ने बताया कि पुलिसिक और अजपिलिसुएटा बायर्न के खिलाफ होने वाले यूईएफए चैंपियंस लीग में राउंड-16 के दूसरे लेग के मैच के लिए फिट नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि प्रेडो को चोट के कारण स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया था.
प्रेडो का भी कंधा चोटिल हो गया था और उनका भी अगले सप्ताह होने वाले मैच में खेलना तय नहीं है.