दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ligue-1: PSG ने लगातार आठवां लीग मैच जीता - Marco Verati

पेरिस सेंट जर्मेन ने लीग-1 के मुकाबले में रेनेस को 3-0 से हरा दिया. ये फ्रेंच फुटबॉल लीग में पीएसजी की लगातार आठवीं जीत है.

पीएसजी vs रेनेस
पीएसजी vs रेनेस

By

Published : Nov 8, 2020, 2:54 PM IST

पेरिस: एंजेल डि मारिया के दो गोल की मदद से चोटों से जूझ रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सोमवार को यहां रेनेस को 3-0 से हराकर फ्रेंच फुटबॉल लीग में लगातार आठवीं जीत दर्ज की.

पीएसजी के लिए डि मारिया के अलावा मोइसे कीन ने भी एक गोल दागा.

गत चैंपियन पीएसजी ने इस जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी बढ़त को पांच अंक का कर लिया है. लीग में अब तक अजेय लिली के पास हालांकि रविवार को ब्रेस्ट को हराकर पीएसजी की बढ़त को दो अंक तक सीमित करने का मौका होगा.

पीएसजी को चोटिल स्टार फॉरवर्ड नेमार और काइलन एमबापे के अलावा मिडफील्डर मार्को वेराटी और सेंटर हाफ प्रेसनेल किम्पेंबे की कमी खली जबकि गोलकीपर केलोर नवास लंतिम लम्हों में फिटनेस परीक्षण पास करने में सफल रहे.

पीएसजी vs रेनेस

शनिवार को खेले गए एक अन्य मैच में मिडफील्डर फ्लोरेंट मोलेट और स्ट्राइकर एंडी डेलोर्ट के गोल की बदौलत मोंटपेलियर ने बोरडेक्स को 2-0 से शिकस्त दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details