पेरिस: फ्रांस के अग्रणी फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने डच डिफेंडर माइकल बाकेर के साथ करार की घोषणा की है. एजाक्स के साथ अपना करार समाप्त होने के बाद से बाकेर फ्री एजेंट हो गए थे. रविवार को पीएसजी ने 19 साल के इस खिलाड़ी के साथ करार की पुष्टि कर दी.
बाकेर ने पीएसजी वेबसाइट पर कहा, 'मैं यहां आकर खुश हूं. मैं नए माहौल में ढलने की कोशिश करूंगा.'