बर्लिन: पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को घरेलू मैदान में बार्यन म्यूनिख के खिलाफ यूएफा चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में भले ही 0-1 से हार का सामना करना पड़ा हो इसके बावजूद पीएसजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में बार्यन म्यूनिख को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम दो गोल करने थे लेकिन उसने इस मैच में एक ही गोल किया और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.
आईपीएल में आज आमने-सामने होंगे 2016 के फाइनलिस्ट, आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी
पीएसजी की टीम तीसरी बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंची है और इसके साथ ही उसने पहली बार इसका खिताब जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.
इससे पहले, बार्यन म्यूनिख की ओर से एरिक मैक्सिम चोउपो मोटिंग ने 40वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई.