दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीएसजी ने नाइस को हराया, लियोन को मिली हार - लियोन

पीएसजी ने लीग 1 टूर्नामेंट के मुकाबले में नाइस को 2-1 से हराया जबकि लियोन को मोंटपेलिएर के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. पीएसजी इस जीत के साथ ही अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है.

PSG
PSG

By

Published : Feb 14, 2021, 1:16 PM IST

पेरिस: फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लीग 1 टूर्नामेंट के मुकाबले में नाइस को 2-1 से हराया जबकि लियोन को मोंटपेलिएर के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. पीएसजी इस जीत के साथ ही अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. पीएसजी की ओर से जुलियन ड्राक्सलेर ने 22वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई.

नाइस ने इसके बाद स्कोर बराबर करने की पूरी कोशिश की और उसने दूसरे हॉफ में रोनी लोप्स के 50वें मिनट में किए गए गोल से स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

दोनों टीमों ने इसके बाद बढ़त हासिल करने की पुरजोर कोशिश की और पीएसजी की ओर से मोइसे किएन ने 76वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया.

निर्धारित समय तक नाइस की ओर से अन्य गोल नहीं होने के कारण पीएसजी ने यह मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया.

टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में मोंटपेलिएर ने लियोन के जीत के क्रम को तोड़ा और उसे 2-1 से हरा दिया.

मोंटपेलिएर की ओर से मिडफील्डर तेजी सवानिएर ने 20वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. लियोन की तरफ से हालांकि लुकस पाक्वेता ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया.

ISL-7 : टॉप पर जाने के लिए जमशेदपुर को हराना चाहेगा एटीके मोहन बागान

मोंटपेलिएर की तरफ से एली वाही ने 65वें मिनट में गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई. मोंटपेलिएर ने यह बढ़त आखिरी मिनट तक बरकरार रखी और मैच जीत लिया.

इस हार से लियोन अंक तालिका में पीएसजी और लिले के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details