हैदराबाद: फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को लीग-1 के मैच में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. 7 बार की चैंपियन पीएसजी को दूसरे नंबर की टीम लिली ने 5-1 से हराया. ये पीएसजी की 10 साल में सबसे बड़ी हार है.
आपको बता दें इससे पहले साल 2009 में बोरडेक्स क्लब ने फ्रांस की कल्ब पीएसजी को 4-0 से हराया था. इस मैच में पीएसजी के खिलाफ साल 2000 के बाद 5 गोल हुए. इस साल सेडान क्लब ने पीएसजी के खिलाफ 5-1 से जीत दर्ज की थी.
मैच के 54 मिनट पीएसजी को 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा क्योंकि 36वें मिनट में उनके खिलाड़ी जुआन बर्नेट को रेड कार्ड दिखाया गया. अगर पीएसजी ये मैच जीत जाती तो वो आठवीं बार चैंपियन बन जाती मगर अब पीएसजी को लीग का खिताब जीतने के लिए अपने अगले मुकाबले में नांतेस के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.
थॉमस के ओन गोल के अलवा लिली के तरफ से निकोलस पेपे (51 मिनट), जोनाथन (65 मिनट), गेबरियल (71 मिनट) और जोसे फोंटे (84 मिनट) ने गोल दागे. वहीं पेरिस सेंट जर्मेन का एक मात्र गोल जुआन बर्नेट की ओर से आया.