दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PSG ने 3 और कोविड-19 मामले की पुष्टि की - Leandro Paredes

स्टार फुटबॉलर नेमार, एंजल डी मारिया और लीएंड्रो पेरेडेज के बाद चैम्पियंस लीग की फाइनलिस्ट टीम पीएसजी के डिफेंडर मार्न्होस, स्ट्राइकर मौरो इकार्डी और गोलकीपर केइलर नवास के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं.

PSG
PSG

By

Published : Sep 4, 2020, 4:56 PM IST

पेरिस: फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में तीन और खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे अब टीम में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.

फ्रेंच लीग 1 विजेता पीएसजी ने कहा, "पेरिस सेंट जर्मेन टीम में हाल में किए गए कोविड-19 टेस्ट में तीन नए मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. खिलाड़ी स्वास्थ्य नियमों का पालन कर रहे हैं."

स्ट्राइकर मौरो इकार्डी

क्लब ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियो के नामों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फ्रांस की खेल दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के डिफेंडर मार्न्होस, अर्जेंटीना के स्ट्राइकर मौरो इकार्डी और कोस्टा रिका के गोलकीपर केइलर नवास शामिल हैं.

इससे पहले, ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार, एंजल डी मारिया और लीएंड्रो पेरेडेज पेरिस सेंट जर्मेन के उन तीन खिलाड़ियों में शामिल थे, जो कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.

गोलकीपर केइलर नवास

क्लब ने एक बयान में कहा था कि तीन खिलाड़ी अब "उपयुक्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अधीन हैं" और बाकी मेम्बर और कोचिंग स्टाफ "आने वाले दिनों में परीक्षणों से गुजरेंगे".

पेरिस सेंट जर्मेन में कोरोना पॉजिटिव का मामला ऐसे समय में आया है जब आठ दिन बाद टीम को 2020-21 सीजन में लीग1 मैच के लिए लेंस का दौरा करना है.

स्टार फुटबॉलर नेमार

गौरतलब है कि 23 अगस्त को बायर्न म्यूनिख के खिलाफ खेले गए चैम्पियंस लीग फाइनल के बाद नेमार, मारिया और पेरेडेज स्पेन में अपनी छुट्टियां बिता रहे थे.

पीएसजी को 10 सितंबर को लेंस में नए सीजन का अपना पहला मैच खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details