दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग में हुई 40 नए कोविड-19 मामलों की पुष्टी - प्रीमियर लीग

जब से प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत हुई है, ईपीएल के पहले डिवीजन में 19 दौर में हुए प्रशिक्षण में 171 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है.

Premier League
Premier League

By

Published : Jan 6, 2021, 1:19 PM IST

लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने मंगलवार को कहा कि इस हफ्ते 40 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए है जो इस सीजन में एक सप्ताह में सबसे अधिक मामले हैं. पिछले हफ्ते दो राउंड में टेस्ट कराए गए थे.

जब से नए सीजन की शुरुआत हुई थी, ईपीएल के पहले डिवीजन में 19 दौर में हुए प्रशिक्षण में 171 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए.

लीग ने पॉजिटिव पाए गए लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि वे 10 दिनों के लिए खुद को शेल्फ आइसोलेट करेंगे.

लीग ने एक बयान जारी कर बताया, "प्रीमियर लीग आज इस बात की पुष्टी करता है कि 28 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच कुल 1311 खिलाड़ी और क्लब स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया. जिसमें से 28 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके अलावा शुक्रवार 1 जनवरी और रविवार 3 जनवरी के बीच कोविड -19 के लिए 984 खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों का परीक्षण किया गया था और इनमें 12 पॉजिटिव पाए गए."

पिछले हफ्ते, बर्नले और टोटेनहम हॉटस्पर के बीच पश्चिम लंदन क्लब में खेले गए मैच को कोविड-19 के कारण रद कर दिया. इसके अलावा, एटिहाद क्लब में रिपोर्ट किए गए नए कोविड​​-19 मामलों के कारण एवर्टन और मैनचेस्टर सिटी के बीच होने वाले मैच को भी रद कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details