दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग: न्यूकैसल ने लिवरपूल को 1-1 से ड्रॉ पर रोका - sports news

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में लिवरपूल ने तीसरे मिनट में ही सालाह के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली.

Premier league: Newcastles vs liverpool
Premier league: Newcastles vs liverpool

By

Published : Apr 25, 2021, 6:17 PM IST

लंदन: सब्स्टीटयूट जोए विलोक द्वारा इंजरी टाइम में किए गए बराबरी के गोल की मदद से न्यूकैसल यूनाइटेड ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में खेले गए मुकाबले में लिवरपूल को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.

मैच के दौरान खिलाड़ी

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में लिवरपूल ने तीसरे मिनट में ही सालाह के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली.

लिवरपूल की टीम ने बढ़त को दूसरे हाफ में और फिर निर्धारित समय तक कायम रखा. लेकिन सब्स्टीटयूट विलोक ने इंजरी टाइम में गोल दागकर लिवरपूल को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया. विलोक पिछले 10 लीग मैचों में चार गोल दाग चुके हैं.

इस ड्रॉ के बाद लिवरपूल छठे नंबर पर है, जबकि न्यूकैसल यूनाइटेड 15वें नंबर पर कायम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details