लंदन: सब्स्टीटयूट जोए विलोक द्वारा इंजरी टाइम में किए गए बराबरी के गोल की मदद से न्यूकैसल यूनाइटेड ने यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में खेले गए मुकाबले में लिवरपूल को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में लिवरपूल ने तीसरे मिनट में ही सालाह के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली.