न्यूकैसल: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में बुधवार को मेजबान न्यूकैसल यूनाइटेड और मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल के बीच खेला गया मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर जाकर समाप्त हुआ. लिवरपूल की टीम पहली बार इस सीजन में किसी मैच में कोई भी गोल नहीं दाग पाई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, गोलरहित ड्रॉ के बाद लिवरपूल की टीम ने 16 मैचों में 33 अंकों के साथ साल का समापन किया है. वहीं, मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम के 15 मैचों से 30 अंक हैं और वह लिवपूल से मात्र तीन अंक ही पीछे है.
कोच जुर्गेन क्लॉप की टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में ड्रॉ खेलना पड़ा है. यहां सेंट जोंस पार्क में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में लिवरपूल की टीम के स्टार मोहम्मद सालाह दो बार गोल करने का मौका गंवा बैठे.