मैनचेस्टर:अपने कई अहम खिलाड़ियों के बीना उतरी मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में चेल्सी को 3-1 से हरा दिया.
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर सिटी के लिए गंडोगन ने 18वें, फोडेन ने 21वें और डी ब्रुन ने 34वें मिनट में गोल किया.
चेल्सी की ओर से हडसन ने इंजरी टाइम में एकमात्र गोल किया.
गोल करने के बाद मैनचेस्टर सिटी की टीम इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी अंकतालिका में 15 मैचों में 29 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है जबकि चेल्सी आठवें नंबर पर खिसक गई है.
एक अन्य मैच में लिसेस्टर सिटी ने न्यूकैसल युनाइटेड को 2-1 से हरा दिया.
दूसरी ओर इंग्लैंड के फॉरवर्ड जेडन सांचो के लीग में सीजन के पहले गोल की मदद से बोरूसिया डॉर्टमंड ने वोल्सबर्ग को 2-0 से हरा दिया.
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थी. लेकिन दूसरे हाफ में मैनुअल अकांजी ने हेडर के जरिए गोल करते हुए डॉर्टमंड को 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद सांचो ने इंजरी टाइम में कॉर्नर से गोल करते हुए डॉर्टमंड को 2-0 की जीत दिला दी.
सांचे ने पिछले सीजन में बुंडेसलीगा में 17 गोल किए थे. 2020-21 में सांचे का अपने क्लब और देश के लिए ये छठा गोल है. इस जीत के बाद डॉर्टमंड की टीम 25 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है.