दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग ने दो और कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि की - Premier League confirms two more positive cases of COVID-19

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने पुष्टि की है कि उसके क्लबों के दो और लोग कोरोनावायरस टेस्ट के पॉजिटिव पाए गए हैं.

Premier League
Premier League

By

Published : May 24, 2020, 2:18 PM IST

लंदन : प्रीमियर लीग क्लबों को मंगलवार से छोटे छोट समूहों में अभ्यास करने की अनुमति दे दी गई थी. कोरोनावायरस महामारी के कारण लीग 13 मार्च से ही स्थगित है.

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल)

दो लोगों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए

प्रीमियर लीग ने एक बयान में कहा, "पिछले सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को करीब 996 खिलाड़ियों और क्लबों के स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया था. इनमें से दो क्लबों के दो लोगों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं."

इससे पहले, पहले राउंड के टेस्टिंग में 17 और 18 मई को हुए 748 टेस्टों में तीन क्लबों के छह लोग कोरोनावायरस टेस्ट के पॉजिटिव पाए गए थे.

कोरोनावायरस

जून में फिर से शुरू करने की योजना है

ये छह लोग अब भी सात दिन के क्वारंटाइनसे गुजर रहे हैं और हाल में हुए टेस्ट में शामिल नहीं थे.लीग को जून में फिर से शुरू करने की योजना है. रविवार और सोमवार को तीन प्रीमियर लीग क्लबों में कोरोनोवायरस के लिए छहसकारात्मक परीक्षण हुए, लीग ने पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइटपर एक बयान में कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details