नई दिल्ली:अखिल भारतीय फुटबॉलमहासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल का विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा की कार्यकारी परिषद के सदस्य के तौर पर चयन तय है. वह आने वाले कुछ दिनों में इस परिषद में औपचारिक तौर पर शामिल होंगे.
एआईएफएफ के सूत्रों के अनुसार, पटले चार वर्षो के लिए फीफा कार्यकारी परिषद में शामिल हो सकते हैं. वह इस परिषद में शामिल होने वाले पहले भारतीय होंगे. सदस्यों के चयन के लिए चुनाव शनिवार को कुआलालम्पुर स्थित एशियाई फुटबॉल परिसंघ के मुख्यालय में होने हैं.
कार्यकारी परिषद निर्णय लेने वाली फीफा की सर्वोच्च इकाई है. पटले फिलहाल, एएफसी के उपाध्यक्ष हैं, लेकिन उन्होंने इस पद के लिए दोबारा चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है. उपाध्यक्ष के तौर पर उनके स्थान पर पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि चुना जा सकता है.