गुइमारेस : इंग्लैंड ने स्विजरलैंड के खिलाफ मुकाबला ड्रा होने के बाद पेनल्टी में 6-5 से जीत दर्ज कर नेशंस लीग 2018-19 में तीसरे पायदान के साथ टूर्नामेंट का अंत किया. मैच में इंग्लैंड के जीत के हीरो गोलकीपर जॉर्डन पिकफोर्ड रहे, जॉर्डन पिकफोर्ड ने टीम के लिए पेनल्टी में एक गोल दागा और शूटआउट में बचाव कर टीम को जीत दिलाई.
पेनल्टी शूटआउट तक चला मैच
तीसरे पायदान के लिए हुए इस मुकाबले में निर्धारित समय में कोई गोल न होने के कारण 30 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया. लेकिन दोनों टीमें अतिरिक्त समय मे भी गोल नहीं कर सकी जिसके बाद मुकबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया जहाँ इंग्लैंड ने 5-6 से बजी मारी.
नेशंस लीग : स्विजरलैंड को पेनल्टी शूट में हराकर इंग्लैंड ने तीसरा स्थान हासिल किया - नेशंस लीग
पुर्तगाल ने नीदरलैंड्स को 1-0 से हराकर यूईएफए नेशंस लीग का पहला टाइटल अपने नाम किया. तीसरे स्थान की लड़ाई में इंग्लैंड ने बाजी मारी है. पेनल्टी शूट आउट तक चले मुकाबले में इंग्लैंड ने 6-5 से मुकाबला अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें- UEFA Nations League : नीदरलैंड्स को 1-0 से हराकर पुर्तगाल बनी चैंपियन
पेनल्टी किक की शुरुआत इंग्लैंड के हैरी मेगोइर ने की. इंग्लैंड की ओर से मेगोइर के अलावा रॉस बार्कले, रहीम स्टर्लिंग, पिकफोर्ड और एरिक डियर ने गोल किए. स्विजरलैंड की ओर से स्टीवन ज़ुबैर, ग्रानित चहाका, मैनुएल अकांजी, केविन म्बाबू और Fabian Schär ने स्कोर किया. जोसिप ड्रमिक के पेनल्टी किक का शानदार बचाव कर पिकफोर्ड ने इंग्लैंड को जीत दिलाई.
नेशंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को नीदरलैंड से और स्विजरलैंड को पुर्तगाल की टीम से हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद दोनों टीमो के बीच तीसरे स्थान के लिए भिड़त हुई थी.