लिस्बन: पुर्तगाल के शहर पोर्तो का द्रागाओ स्टेडियम 29 मई को होने वाले चैंपियंस लीग फाइनल मुकाबले की मेजबानी करेगा. मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, यूएफा ने कहा, "इंग्लैंड द्वारा तुर्की को रेड लिस्ट में रखे जाने के कारण इस्तांबुल की जगह पोर्तो को फाइनल मुकाबले के लिए चुना गया है."
आयोजन स्थल में बदलाव के बाद यूएफा ने इस बात की पुष्टि की है कि द्रागाओ स्टेडियम में कम से कम 12000 दर्शकों को शामिल होने की इजाजत दी जाएगी.
यूएफा के अध्यक्ष एलेक्सांदेर केफेरिन ने कहा, "एक बार फिर हमने पुर्तगाल के अपने साझेदार से हमारी मदद करने का आग्रह किया था. मैं पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ और पुर्तगाल के सरकार का आभारी हूं जिन्होंने इतने कम समय में इस मैच को आयोजित कराने पर सहमति दी."