लिस्बन:स्पोर्टिंग लिस्बन ने बोएविस्ता को 1-0 से हराकर 2002 के बाद से पहली बार पुर्तगाल प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में विजेता स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए एकमात्र गोल डियास फर्नांडीज ने 36वें मिनट में किया.
स्पोर्टिंग लिस्बन लीग में अब तक 19 बार चैंपियन बनी है. टीम ने अब दूसरे स्थान पर काबिज पोटरे से आठ अंकों का फासला बना लिया है और उसे अभी दो और मैच खेलने हैं.
लिवरपूल और सदरलैंड के पूर्व डिफेंडर सेबेस्टियन कोएटस की कप्तानी में खेल रही स्पोर्टिंग लिस्बन पिछले साल नवंबर में टॉप पर पहुंची थी और वह अभी भी टॉप पर ही है.