लिस्बन (पुर्तगाल) : फर्नांडो सांतोस का अनुबंध यूरो 2020 के बाद खत्म हो रहा था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया. सांतोस 2014 विश्व कप के बाद टीम से जुड़े थे.
उनके मार्गदर्शन में टीम ने यूरो 2016 और पहली नेशन्स लीग में खिताब जीते. टीम को हालांकि 2018 विश्व कप फाइनल्स के अंतिम 16 के मुकाबले में उरुग्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. सांतोस अब अगले साल की यूरोपीय चैम्पियनशिप, 2022 विश्व कप और यूरो 2024 में राष्ट्रीय टीम के प्रभारी बने रहने के लिए तैयार है.