दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुर्तगाल ने कोच फर्नांडो का अनुबंध बढ़ाया, जानिए कब तक रहेंगे अनुबंध - 2024 European Championship

पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस 2024 यूरोपीय चैंपियन तक राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मार्गदर्शन करते रहेंगे. पुर्तगाल सॉकर महासंघ ने मंगलवार को ये जानकारी दी.

Portugal coach Santos
Portugal coach Santos

By

Published : Jun 17, 2020, 1:25 PM IST

लिस्बन (पुर्तगाल) : फर्नांडो सांतोस का अनुबंध यूरो 2020 के बाद खत्म हो रहा था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया. सांतोस 2014 विश्व कप के बाद टीम से जुड़े थे.

पुर्तगाल फुटबॉल टीम

उनके मार्गदर्शन में टीम ने यूरो 2016 और पहली नेशन्स लीग में खिताब जीते. टीम को हालांकि 2018 विश्व कप फाइनल्स के अंतिम 16 के मुकाबले में उरुग्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. सांतोस अब अगले साल की यूरोपीय चैम्पियनशिप, 2022 विश्व कप और यूरो 2024 में राष्ट्रीय टीम के प्रभारी बने रहने के लिए तैयार है.

सांतोस ने कहा, ''ये मेरे और मेरे कोचिंग स्टाफ के लिए सम्मान की बात है कि हम टीम के साथ जुड़े रहेंगे.'' उन्होंने कहा, ''हमें पता है कि हम सभी टूर्नामेंट नहीं जीत सकते लेकिन हम हमेशा प्रयास करते रहेंगे.''

पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस

फेडरेशन के अध्यक्ष फर्नांडो गोम्स ने कहा कि ये सुनिश्चित करना एक आसान निर्णय था कि हम एक यूरोपीय चैंपियन के अनुबंध को नवीनीकृत कर रहे हैं. ''वो एक विजेता है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details