बर्नले: पॉल पोग्बा के गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने बर्नले को 1-0 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.
सत्र के इस चरण में पिछले आठ साल में पहली बार शीर्ष पर पहुंचने के लिये युनाइटेड को एक अंक की जरूरत थी.
बर्नले: पॉल पोग्बा के गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने बर्नले को 1-0 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.
सत्र के इस चरण में पिछले आठ साल में पहली बार शीर्ष पर पहुंचने के लिये युनाइटेड को एक अंक की जरूरत थी.
सहवाग ने जताई ब्रिसबेन टेस्ट खेलने की ख्वाहिश, BCCI से कहा...
पोग्बा ने मार्कस रशफोर्ड के क्रास पर 71वें मिनट में यह गोल किया. इस जीत से युनाइटेडकी लीवरपूल पर तीन अंक की बढ़त हो गई है. दोनों का सामना रविवार को होगा.